पिछले करीब साढ़े तीन महीनों से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गये कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने एक बार फिर ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने किया आह्वान
मोर्चा ने किसानों से आगामी 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है। मोर्चा ने यह भी कहा है कि, दिन भर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही, रेल व सड़क परिवहन भी रोके जाएंगे।
8 दिसम्बर को भी कर चुके बन्द
इससे पूर्व, 8 दिसम्बर 2020 को भी किसान संगठनों ने भारत बंद करवाया था। जिसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला था।