आगरा फतेहाबाद रोड हादसा: 2 की मौत, 5 घायल

फतेहाबाद। आगरा फतेहाबाद रोड पर मंगलवार सुबह ग्राम नवा मील के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे में एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑटो में सवार कुछ लोग बीच में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोग और पुलिस-दमकल टीम ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

घटना में मृतक:

राजू पुत्र महावीर (55), पुरनपुरा, थाना पिनाहट, आगरा

मोनी बाबा उर्फ जगदीश चंद्र (75), मड़ैया आश्रम, थाना पिढौरा, आगरा

घायलों में शामिल हैं: मिथुन, शिवम शर्मा, रोहित, रश्मि देवी और ऋषिकेश। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है।