मनपसंद गाना न बजाने पर बरातियों ने किया हंगामा, मारपीट में दो घायल

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के कालीनगर मोहल्ले में शुक्रवार रात बरात के दौरान मनमाफिक गाना न बजाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। घटना में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रैपुरा मटसेना, जिला फिरोजाबाद की बरात राम खिलाड़ी माहौर की बेटी वर्षा के विवाह में कालीनगर पहुंची थी। बरात दरवाजे के समय बैंड द्वारा गाने को लेकर बरातियों और बैंड कर्मियों के बीच विवाद शुरू हुआ और इसी दौरान मारपीट हो गई।

इस घटना में मिलाप बैंड की ओर से अंसार पुत्र मन्नो खां निवासी चौराहा मोहल्ला फतेहाबाद तथा बराती पक्ष से विष्णु पुत्र दीनानाथ निवासी शहदवाली गली मंटोला, आगरा घायल हो गए। शोर-शराबा बढ़ने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।