
फतेहाबाद। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के विभिन्न बूथों पर अब्सेंट, शिफ्टेड और मृतक मतदाताओं के सत्यापन के लिए औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बीएलओ और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर मतदाताओं की स्थिति का स्वयं अवलोकन किया और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। सबसे पहले उन्होंने बूथ संख्या 93—रतन देवी कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट, एईआरओ, ईओ नगर पंचायत और बीएलओ से अब्सेंट, शिफ्टेड तथा मृतक मतदाताओं की बूथवार सूची तलब की।
जिलाधिकारी ने बीएलओ और बीएलए की समन्वय बैठक कर निर्देश दिए कि अब्सेंट मतदाताओं की सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए और सत्यापन में सहयोग सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि बार-बार सूचित करने के बावजूद बीएलए बैठक में अनुपस्थित रहते हैं और सत्यापन कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 310—मोहल्ला मिश्रान का निरीक्षण कर अब्सेंट मतदाताओं के पते पर जाकर सत्यापन किया। इस दौरान रीना देवी, सावित्री, लक्ष्मी, चंद्रकला सहित कई मतदाता अनुपलब्ध पाए गए। कई मकानों पर ताले लगे थे। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग किराएदार थे और पिछले वर्ष ही यहां से जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को पड़ोसियों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बूथ संख्या 309 और 310 पर ईओ नगर पालिका और बीडीओ/एईआरओ को अब्सेंट मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के लिए भेजा गया। निरीक्षण के दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा, जिला सूचना अधिकारी शीलेश कुमार शर्मा, बीडीओ रजत कुशवाह, ईओ नगर पंचायत डीएस वर्मा, संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और अब्सेंट मतदाताओं के सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।