फतेहाबाद में चमरौली ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच, सभी कार्य नियमों के अनुरूप पाए गए

फतेहाबाद। विकास खण्ड फतेहाबाद की ग्राम पंचायत चमरौली में प्रधान एवं सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायतों को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए जांच कराई। यह शिकायत ग्राम पंचायत चमरौली निवासी हरी शंकर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से बार-बार दर्ज कराई गई थी।
शिकायतों के क्रम में अपर पंचायत राज अधिकारी विनोद कुमार ग्राम पंचायत चमरौली सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों का मौके पर जाकर गहन भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, उपयोगिता तथा संबंधित अभिलेखों का बारीकी से मिलान किया गया।
जांच के दौरान अपर पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय में उपलब्ध सभी आवश्यक रजिस्टरों की भी जांच की। विकास कार्यों से संबंधित अभिलेखों, भुगतान विवरण एवं अन्य रजिस्टरों का मिलान करने पर सभी प्रविष्टियां सही पाई गईं और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता, लापरवाही अथवा कमी सामने नहीं आई।
अपर पंचायत राज अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत चमरौली में कराए गए सभी विकास कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं। सामुदायिक शौचालय सहित अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान झीलरा के पास ग्राम सभा की भूमि पर रखे गए उपलों को हटाने के निर्देश संबंधित ग्रामीणों को दिए गए हैं, ताकि सार्वजनिक भूमि का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके और गांव में स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे।