
फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग स्थित पूठपुरा में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मनोज डीजे साउंड की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की छत काटकर भीतर घुसकर तीन जनरेटर, दो साउंड सिस्टम मशीनें और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
सुबह दुकानदार मनोज पिन्नापुरा दुकान से सामान लादने आए तो छत कटी हुई और अंदर सामान गायब होने की सूचना पाई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकानदार अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।