नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा चुराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, एक ई-रिक्शा बरामद


फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर या खिलाकर रिक्शा चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया एक ई-रिक्शा भी बरामद किया।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद तरुण धीमान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोफीपुर के पास से आरोपी राम भजन पुत्र रामचंद्र निवासी बसई मोहम्मदपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर को ई-रिक्शा चालक श्री भगवान ने थाना फतेहाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों ने उनके ई-रिक्शा को ग्राम ईंधोन के लिए किराए पर लिया और गांव से लगभग 3 किलोमीटर पहले उन्हें नशीली पूरियां खिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया।
इसी तरह की एक अन्य घटना में ई-रिक्शा चालक चंदन सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका ई-रिक्शा भी ग्राम ईंधोन के लिए बुक किया गया था और उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया गया। उनका ई-रिक्शा भी चुरा लिया गया।
पूछताछ में आरोपी राम भजन ने बताया कि उसने अपने साथी मोनू उर्फ कृष्णा पुत्र श्यामबाबू (निवासी गढ़ी तिवारी बसई मोहम्मदपुर) के साथ मिलकर 17 नवंबर को ई-रिक्शा चोरी की थी। इसके अलावा उसने 29 अक्टूबर को हनुमान मंदिर के पास से एक और ई-रिक्शा चोरी करने की बात भी कबूली। पुलिस अब मोनू उर्फ कृष्णा की तलाश कर रही है।