
फतेहाबाद: थाना क्षेत्र के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32,600 पर रविवार सुबह लगभग 11 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से फोटोग्राफी का कार्य कर वापस लौट रही स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पाँच लोगों में से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार शैंकी गुप्ता (35 वर्ष) पुत्र विनोद गुप्ता निवासी दर्शन पुरवा, कानपुर नगर; चालक अनुज पुत्र रमेश गौड़ निवासी कल्याणपुर, कानपुर नगर; रितिक, सौरभ और यस शामिल थे। चालक अनुज ने बताया कि वे सभी दिल्ली से फोटोग्राफी का कार्य पूरा कर सुबह 6 बजे निकले थे। लगभग 11 बजे जैसे ही वे एक्सप्रेसवे के 32,600 किलोमीटर पर पहुंचे, कार अचानक आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।
हादसे में शैंकी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा एम्बुलेंस और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान ने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ट्रक तथा कार को हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।