“ग्रामीण पत्रकारों ने अब आंदोलन नहीं, अधिकार की मांग को सौंपा ज्ञापन”

फतेहाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अपनी लंबित मांगों और पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए समस्त उत्तर प्रदेश में जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में जिला आगरा में जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में यह अभियान शुक्रवार 12 दिसम्बर को पूरे जोर-शोर से शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, मान्यता, संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा फर्जी मुकदमों से सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम यह महत्वपूर्ण ज्ञापन क्षेत्रीय विधायकों को दिए जा रहे हैं। संगठन का कहना है कि अब पत्रकारों की आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकता।

इस कार्यक्रम के तहत फतेहाबाद तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जो ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है, उसमें ग्रामीण पत्रकारों की मांग जायज है। हम जिले के सभी विधायक इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रकारों को सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुशील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मुन्नालाल शर्मा, श्याम शर्मा, प्रदीप कुमार, अभिषेक वर्मा, दुश्यंत शर्मा, राम वर्मा, योगेश शर्मा, कमल चौहान, सभाजीत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।