सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मनाया गया एचआरपी दिवस

फतेहाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एचआरपी (हाई-रिस्क प्रेगनेंसी) दिवस मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की व्यापक जांच की गई, जिसमें कई महिलाओं को हाई-रिस्क प्रेगनेंसी श्रेणी में चिन्हित किया गया।

अधीक्षक डॉ. उदय रावल ने बताया कि हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम गर्भावस्था दिवस मनाया जाता है। 16 नवंबर को रविवार अवकाश होने के चलते एचआरपी डे का आयोजन सोमवार को किया गया।

फतेहाबाद सीएचसी पर महिला चिकित्सक द्वारा 37 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, शुगर और एचआईवी की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में कुछ महिलाओं को हाई-रिस्क श्रेणी में पाया गया, जिनकी आगे अलग से नियमित जांच की जाएगी।

चिकित्सकों ने एक दर्जन महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराने का निर्णय भी लिया। अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत सभी द्वितीय और तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, यूरिन टेस्ट, वजन, सिफलिस, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच सुनिश्चित की जाती है। फतेहाबाद में भी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराया गया।