
फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बेहड़ी ककरीली में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के अधेड़ राजवीर (50) पुत्र नत्थीलाल ने ट्यूबवेल की छत पर रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे, तो उन्होंने राजवीर का शव लटका देखा, जिससे उनके होश उड़ गए। घटना की आवाज़ सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई और गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही फतेहाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस इस बात की गहन पड़ताल कर रही है कि आत्महत्या का कारण क्या था।
राजवीर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।