
फतेहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई जनता इंटर कॉलेज, फतेहाबाद आगरा द्वारा बुधवार को सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय एकदिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन ग्राम प्रतापपुरा, फतेहाबाद में किया गया। शिविर का शुभारंभ एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के गायन के साथ किया गया।
इसके उपरांत स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने टोलियां बनाकर ग्राम सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया। स्वयंसेवकों ने गांव के घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनके शैक्षिक स्तर, मतदाता पंजीकरण की स्थिति, दिव्यांगता, राशन कार्ड धारकों की संख्या, शौचालयों की उपलब्धता तथा अन्य बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं से संबंधित जानकारी एकत्र की। इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षा, स्वच्छता, मतदाता जागरूकता एवं सरकारी योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।
ग्राम सर्वेक्षण का यह कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसे स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने पूरी निष्ठा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपादित किया। ग्रामीणों ने भी एनएसएस स्वयंसेवकों के इस प्रयास की सराहना की और सहयोग प्रदान किया।