
फतेहाबाद।विकासखंड फतेहाबाद में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा प्रदेशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन का चौथा दिन भी जारी रहा। सचिवों ने काली पट्टी बांधकर सरकारी कार्य करते हुए अपनी मांगों को शालीनता और जोश के साथ रखा।
जिला महामंत्री हर्षवर्धन प्रशांत ने बताया कि ग्राम सचिवों के पास ग्राम पंचायत स्तर पर पूरी जिम्मेदारी होती है। वे विकास कार्यों के अभिलेख तैयार करते हैं, फाइलें बनाते हैं और तकनीकी व कंप्यूटर कार्य भी करते हैं, जबकि उनके पास कोई सहायक स्टाफ नहीं होता। इस बावजूद सरकार ने सचिवों की योग्यता इंटरमीडिएट रखी है, जबकि उनके काम की जिम्मेदारी स्नातक स्तर की होती है।
प्रशांत ने यह भी बताया कि सचिवों के अधीनस्थ ग्राम पंचायत सहायक और ग्राम रोजगार सेवक की योग्यता भी इंटरमीडिएट रखी गई है। सचिव सरकारी कार्य और आनन-फानन आदेशों में इतने व्यस्त रहते हैं कि जनता की सेवा ठीक से नहीं कर पाते।
सचिव संगठन का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू होने से सचिवों की व्यस्तता और बढ़ जाएगी, जबकि उनके पास सिर्फ साइकिल ही परिवहन का साधन है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार, संरक्षक महेंद्र पाल सिंह, हरिश्चंद्र, कमल सिंह यादव, राहुल परिहार, विनोद कुमार, नसीम अहमद, रवि कुमार, सुजाता झा, विनीत कुमार, रितु यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।