सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में शनिवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विशाल कर्दम (24) पुत्र दिलीश कर्दम निवासी जाटवांन कलां कस्बा फतेहाबाद, आगरा में नौकरी करने के बाद देर शाम अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर मधुसूदन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।