
फतेहाबाद। फतेहाबाद में 19 से 25 दिसंबर तक चल रहे ‘सुशासन सप्ताह : प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक फतेहाबाद के सभागार में ब्लाक स्तरीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह ने ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों का समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ग्राम सचिवालयों में स्थापित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पंचायत सहायकों द्वारा ग्रामीणों को आय, जाति, निवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सभी प्रकार की पेंशन तथा पेयजल योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक नियमित रूप से बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया, जिससे सुशासन की अवधारणा को साकार किया जा सके। शिविर में विभिन्न विभागों के सहायक विकास अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां साझा कीं और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।