
फतेहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कस्बा फतेहाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया।
विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिलाओं, बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने के साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने कहा कि मोदी जी का संकल्प है कि “सशक्त नारी ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है।” उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने परिवार और समाज में स्वास्थ्य और पोषण के महत्व को बढ़ावा दें।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल, भाजपा नेता रामकुमार शर्मा, जिला मंत्री बबीता चौहान, राजेश कुशवाह, मंडल अध्यक्ष नितिन पंछी, योगेश चौहान, फौजी राम वर्मा, राजू वर्मा, डॉक्टर पवन यादव, डॉक्टर आरती, डॉक्टर आशा सिंह, अजय कुमार और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी जानकारी, टीकाकरण, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच, आयुष्मान कार्ड और पोषण किट वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। उपस्थित नागरिकों ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया और सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्थाएं और जनसंपर्क को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया गया बल्कि समुदाय में पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को भी जागरूकता के रूप में स्थापित किया गया।
फतेहाबाद में इस तरह के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के महत्व को और भी गहरा करते हैं और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।