
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के बाजार पूरवा गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में लगे बिजली बोर्ड में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे नासिर आलम व उनकी पत्नी खालिदा घरेलू कार्य निपटाकर आराम कर रहे थे। इस दौरान उनकी बेटी अमायरा (6 वर्ष) खेलते-खेलते बिजली बोर्ड में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई। जब बच्ची को अपने पास न देखकर मां खालिदा कमरे में गईं तो उन्होंने बेटी को अचेत अवस्था में पाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पिता ने देखा कि बच्ची के हाथ-पैर झुलस चुके थे और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
अचानक हुए इस हादसे से गांव में मातम छा गया और आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। देर शाम गमगीन माहौल में बच्ची के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।