
फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने बीते शुक्रवार की देर रात हिंदू संगठन के पदाधिकारी पर दर्जनों अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मूल घटना नगर फतेहपुर क्षेत्र स्थित सीएचसी के सामने लगे एक चाय स्टॉल की है। हिंदू संगठन अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री शुभम सोनी व आयुष जोशी एक मित्र की शादी वर्षगांठ कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे इसी बीच रामबाबू होटल के पास एक आर्टिका कार ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक के सामने कार लगा दी। विरोध करने पर अज्ञात कार सवार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनको जान से मारने की धमकी देने लगे। काफी कहासुनी के बाद मामला जब शांत हुआ तो वह अपने घर वापस लौट रहे थे इसी बीच सीएचसी के निकट रात करीब 10 बजे दर्जनों अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घायल जिला महामंत्री को सीएचसी में भर्ती कराया। मारपीट में घायल हुए बजरंग दल के जिला महामंत्री शुभम सोनी ने बताया, उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है जिसमें सिर में काफी चोट आई है। हिंदू विचारधारा के प्रचार-प्रसार के साथ विगत समय में लव जिहाद में फसी हिंदू लड़कियों को शैतानों के हाथों कत्ल होने से बचाया है। जिससे रंजिश रखने वाले कुछ कट्टरपंथी उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया, मारपीट में शामिल मुख्य आरोपी अरबाज व शरीफ निवासी पचघरा को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है। जबकि अन्य की तलाश को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।