
फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टायर फटने के बाद तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में आगे सीट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना कोतवाली फतेहपुर वाया बाराबंकी मुख्य मार्ग पर ग्राम दशरथपुर के पास की है। बताया गया कि कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी शाकिब (21) पुत्र मोहम्मद शकील की वैगनआर कार बुधवार को एक आवारा पशु से टकरा गई थी। कार की मरम्मत कराने के लिए शाकिब अपने दोस्त मोहल्ला पचघरा निवासी फैसल (20) पुत्र हारुन के साथ गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बाराबंकी जा रहा था।
ग्राम दशरथपुर के पास अचानक कार के पिछले पहिए का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े बबूल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने फैसल की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही फैसल ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सीट बेल्ट न लगाए होने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जो मौत का कारण बनी। वहीं घायल शाकिब को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मृतक फैसल के पिता ने बताया कि उनका बेटा सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह एक बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।