
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर में मंगलवार दोपहर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मामला नगर फतेहपुर स्थित ब्रह्मणी टोला का है। मोहम्मदपुर खाला के ग्राम चंद्र सिहाली निवासी ज्ञान सिंह का तीन वर्षीय पुत्र अनुराग जकड़ा बुखार से पीड़ित था। दोपहर करीब 12 बजे ज्ञान सिंह पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ बच्चे का इलाज कराने अस्पताल आए।
परिवार का कहना है कि पानी पिलाने के बाद बच्चे को दवा दी गई, जिसके कुछ देर बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और उसने दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने तुरंत 112 पर सूचना दी।
कुछ ही देर में इंस्पेक्टर संजीत सोनकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय को जांच के लिए भेजा। शाम तक चली जांच और तथ्यों के आधार पर परिजन संतुष्ट हुए और लिखित तौर पर बिना किसी शिकायत बच्चे का शव साथ ले जाने पर सहमत हो गए।
एसडीएम ने बताया कि बच्चे के पिता ने लिखित रूप से कोई कार्रवाई न करने की इच्छा जताई। वहीं, अस्पताल और अधिकारियों की मौजूदगी में विवाद समाप्त हुआ।