
फतेहपुर-बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी नितेश विश्वकर्मा, जो विद्युत वितरण खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में संविदा पर कार्यरत हैं, बुधवार शाम से लापता हैं। परिवार की तलाश-गोख़्त के बाद भाई ने गुरुवार को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
परिजनों ने शुक्रवार को कमरे की तलाशी में नितेश का मोबाइल फोन और डीएम को संबोधित एक पत्र बरामद होने की सूचना दी। परिजनों के मुताबिक पत्र में कस्बे के तीन लोगों द्वारा मानसिक प्रताड़ना का ज़िक्र है और इसी दबाव में आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी गई है। पत्र की सूचना मिलते ही परिवार में दहशत फैल गई, जबकि आरोपितों में हड़कंप का माहौल बताया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने मौके का परीक्षण कर दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि भाई की तहरीर पर गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस टीम गठित कर लापता युवक की तलाश तेज कर दी गई है और प्रकरण के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।