
फतेहपुर-बाराबंकी। तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय का जिला जज ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। करीब 1 घंटे तक रहे जिला न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने न्याय प्रक्रिया और व्यवस्था की बारीकी से जांच-पड़ताल की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला न्यायाधीश ने न्यायाधिकारी ललित सिंह से न्याय संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय में फाइलों के रख-रखाव, वादकारियों के लिए साफ-सफाई, पेयजल और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया और न्यायिक मामलों की प्रगति की जानकारी भी ली।
जिला जज ने न्यायालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्तिकेय सिंह के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता राजू नयन तिवारी, हरनाम सिंह, श्रवण कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे और जिला न्यायाधीश का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर अधिवक्ता मंडल ने तहसील स्तर पर सिविल न्यायालय की स्थापना की मांग रखी, जिसे एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने जल्द ही प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण में एसडीएम कार्तिकेय सिंह, नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय, तहजीब हैदर, सत्येंद्र श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।