फतेहपुर-बाराबंकी: आग से प्रभावित परिवारों को विधायक ने दी राहत सामग्री, हाल-चाल लिया

फतेहपुर-बाराबंकी। हसनपुर टांडा गांव में बीते गुरुवार को आग लगने से तीन घर पूरी तरह प्रभावित हो गए थे। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आपदा के बाद शनिवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और एसडीएम ने प्रभावित परिवारों का हाल-चाल लेने के साथ राहत सामग्री वितरित की।

विधायक ने पीड़ित परिवारों नेपाल सिंह, विद्या प्रसाद और अमर सिंह से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राहत किट में त्रिपाल, बाल्टी, सोलर लैंप आदि प्रदान किए गए। इसके अलावा तीनों परिवारों को आठ-आठ हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी गई। आग से झुलसी बच्ची का हाल-चाल जानकर विधायक ने उसके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जानकारी ली और उचित देखभाल का भरोसा दिलाया।

विधायक ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना सबसे पुण्य का कार्य है और इससे उन्हें अपना जीवन पुनः पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से मिली सहायता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट के समय प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

इस अवसर पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार वैशाली अहलावत, कोतवाल संजीत सोनकर, लेखपाल विकास रावत सहित कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।