हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रत्येक सप्ताह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ को लेकर की बैठक

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित शक्ति धाम महादेव तालाब परिसर में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की सदस्यता विस्तार और प्रत्येक सप्ताह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पहुंचे जिला प्रभारी मोहित, जो क्षेत्र में छोटा योगी के नाम से प्रसिद्ध हैं, ने सबसे पहले उपस्थित हिंदू कार्यकर्ताओं को हिंदू रक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या के परम पूज्य राजूदास जी महाराज के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक सप्ताह क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया जाएगा, जिससे सनातन संस्कृति को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य अधिक से अधिक सनातनी लोगों को जोड़कर हिंदू समाज को संगठित करना है। अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि “अगर हिंदू एक है, तभी वह सुरक्षित है।” साथ ही जाति-पात से ऊपर उठकर “हिंदू-हिंदू भाई-भाई” के संदेश के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री करण सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज सैनी, विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।