
फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के टेढ़वा गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 12 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुए और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक किसान मोनू सिंह अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे। रात करीब एक बजे चोर दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और अलमारी तथा बक्से को तोड़ दिया। उसमें रखे करीब 25 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
सुबह परिवार के लोग जागे तो अलमारी और बक्से का ताला टूटा मिला तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देखकर घर की महिलाओं की चीख निकल गई और परिवार स्तब्ध रह गया।
पीड़ित मोनू सिंह के अनुसार चोरी हुए सामान में चार सोने के कंगन, एक सोने का हार, एक सोने की मांग बेंदी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, तीन सोने की चेन, चार चांदी की पायल, एक चांदी का कमर बिछुआ, चार चांदी की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के, एक चांदी की प्लेट व फूल के बर्तन समेत करीब 12 लाख रुपये मूल्य का माल शामिल है।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया और कोतवाल संजीत सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।