
फतेहपुर/बाराबंकी। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही शीतलहर ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की आधी रात उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे और नगर पंचायत द्वारा संचालित राहत व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने नगर फतेहपुर क्षेत्र में लगाए गए अलावों की स्थिति का जायजा लिया और जल रहे अलाव की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जहां आमजन की आवाजाही अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि अलाव की कमी किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
इसके बाद एसडीएम ने बस अड्डे पर स्थित रैन-बसेरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध कंबल, रोशनी, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रैन-बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में रात बिताने को मजबूर न हो।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शीतलहर के दौरान लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत और प्रशासनिक अमले को पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ कार्य करने तथा जरूरतमंदों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
देर रात तक चले इस औचक निरीक्षण से प्रशासन की कर्तव्यपरायणता और संवेदनशीलता स्पष्ट दिखाई दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय, इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर, राजस्व निरीक्षक शालिनी तिवारी, सुपरवाइजर आफताब आलम सहित नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।