तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर


📍 फतेहपुर (बाराबंकी) क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, जनपद सीतापुर के थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम अहेवा निवासी सचिन कुमार (28) पुत्र अवधेश कुमार अपने ममेरे भाई सौरभ पुत्र लज्जाराम के साथ किसी कार्यवश कस्बा फतेहपुर आया था। काम निपटाकर जब दोनों दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी फतेहपुर-भगौली मार्ग पर ग्राम मदनापुर के पास सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। राहगीरों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी फतेहपुर पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल सौरभ का इलाज जारी है।

मृतक सचिन तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था तथा पिता के साथ खेती-बाड़ी करता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल संजीव सोनकर ने बताया कि “पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।”