फतेहपुर-बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें, तुरंत निस्तारण के निर्देश


फतेहपुर-बाराबंकी। शनिवार को कोतवाली फतेहपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनता की शिकायतें सुनी और तत्काल पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।

थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम और एसपी ने की। इस दौरान लोगों द्वारा कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं। कुछ शिकायतें पुलिस विभाग से भी संबंधित थीं। डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शिकायत के हर बिंदु की जांच करें और न्यायसंगत निस्तारण करें, ताकि जनता को वास्तविक न्याय मिल सके।

इस मौके पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया और कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को समयावधि में निस्तारण का आश्वासन दिया।

थाना समाधान दिवस के समापन के बाद, डीएम और एसपी ने रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा के नेशनल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।