रास्ते पर खड़े लोगों ने कार सवार युवकों पर किया हमला, घायल

शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गयंद में रास्ते में खड़े लोगों ने वहां से गुजर रही कार में सवार युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करवाया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम नबीपुर निवासी शाकिब पुत्र शमीम, उस्मान, उमर, सलमान पुत्र लाल मोहम्मद और फैजान पुत्र तशरीफ 11 सितंबर की रात करीब 10 बजे जमुरा में एक रिश्तेदार के मरीज की सूचना पर जा रहे थे। फतेहपुर गयंद के सरकारी अस्पताल के निकट तिराहे पर गांव निवासी कुंदन, जगरूप, शोभित, गोलू, पूसे और अज्ञात तीन-चार लोग खड़े थे।

कार का हॉर्न बजाने के बावजूद वे रास्ते से नहीं हटे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों को कार से नीचे उतार कर मारपीट की गई। मारपीट में मोबाइल भी गिर गया।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।