मोबाइल चोरी के शक में युवक पर हमला, हालत गंभीर

फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्दहनपुरवा में शुक्रवार की देर रात मोबाइल चोरी के विवाद में युवक पर दबंगों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी राहुल का मोबाइल अचानक घर से गायब हो गया। शंका होने पर उसने गांव के ही उमाकांत से पूछताछ की। इसी बात पर उमाकांत भड़क गया और लाठी-डंडों से राहुल पर बेरहमी से हमला कर दिया।

हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसके सिर पर आई गहरी चोट से वह खून से लथपथ हो गया। शोरगुल सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसका इलाज शुरू किया।

घायल राहुल ने होश में आने के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी उमाकांत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।