
फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 10 दिन से चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के 10वें दिन ग्राम सचिवों ने साइकिल से अपने क्षेत्र में कार्य किया।
जानकारी के अनुसार, प्रांतीय ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी संघ द्वारा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध, साइकिल/साइकल भत्ता देने की मांग और अन्य समस्याओं को लेकर 1 दिसंबर से आंदोलन किया जा रहा है। इसके तहत 5 दिसंबर को सभी ब्लॉक कार्यालयों में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया था।
10 दिसंबर को सभी ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर साइकिल से अपने-अपने क्षेत्र में कार्य किया। आंदोलन के तहत 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने दोगल सौंप देंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वेद प्रकाश बघेल, हरिमोहन सोलंकी, राहुल सिंह रावत, दीक्षा गुप्ता, मोहित यादव, विपिन कुमार, हरेंद्र पाल सिंह, अनिल आर्य, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।