
फतेहपुर सीकरी। विश्व धरोहर सप्ताह के समापन अवसर पर सीकरी स्मारक में वाद-विवाद एवं सामूहिक गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में “हमारी धरोहरों के संरक्षण में सामाजिक भागीदारी” और “स्मारकों में प्रवेश शुल्क होना चाहिए या नहीं” विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे।
सीनियर वर्ग में शांभवी गोयल, कशिश, दीपाली गोयल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला, जबकि मोहम्मद जुनेद, प्रियांशी, खुशी फौजदार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
जूनियर वर्ग में सोनम शर्मा, ज्योति लवानिया, सबा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। देवांशी और तेजस को सांत्वना पुरस्कार मिला।
सामूहिक गायन प्रतियोगिता में
मदर्स लैप स्कूल की टीना–माधुरी ग्रुप ने प्रथम
अवध बिहारी के अंजू–दिव्यांशी ग्रुप ने द्वितीय
एसआरएस स्कूल की दीपिका–आरवी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पुरातत्व विभाग के उप अधीक्षण पुरातत्वविद प्रवीन सिंह, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद जितेंद्र सिंह, संरक्षण सहायक दिलीप सिंह, उद्यान प्रभारी मुकेश कुमार, सीए अजय मीणा, मास्टर हाजी बदरूद्दीन कुरैशी, इस्माइल खान, शहीद कुरेशी, मदन मोहन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।