
रुनकता। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल ने बुधवार को थाना सिकंदरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहकरेरा में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक का स्वागत युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों ने फूलमालाओं और साफा पहनाकर जोशीले अंदाज में किया।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि करीब 22 वर्षों बाद परिक्रमा मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क लोहकरेरा से नगला फुंसी होते हुए अटूस तक बनाई जाएगी। इसका अनुमानित खर्च पौने 2 करोड़ रुपए है, जिसमें 50 लाख विधायक प्रतिनिधि और 50 लाख जिला पंचायत सदस्य द्वारा योगदान दिया गया है।
विधायक ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” के तहत विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अभिवादन करते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र में कई विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अछनेरा ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत लोहकरेरा में अब तक 80 लाख रुपए के कार्य पूरे किए जा चुके हैं और कई अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी ने बताया कि विधायक चौधरी बाबूलाल जी जनता के हित में विकास कार्यों की प्रगति के लिए सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता कर आवश्यक सहयोग लेते हैं और परियोजनाओं को समय पर पूरा कराते हैं।