
फतेहपुर सीकरी। रविवार दोपहर ग्राम सीकरी चार में धर्म सिंह उर्फ धर्मों माहौर के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने टीवी, कपड़े, सिलाई मशीन और अन्य घरेलू सामान को नष्ट कर दिया।
घटना उस समय हुई जब छोटी दीपावली के पर्व पर परिवार वाले घर के बाहर और छतों पर थे। गेट से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने पर परिवार ने शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से घरेलू सामान को बाहर निकाला गया, जबकि बच्चों को छत से उतारकर सुरक्षित जगह ले जाया गया।
पड़ोसियों और परिवार की तत्परता से बड़ा हादसा टला, लेकिन आग से काफी नुकसान हुआ।