
फतेहपुर सीकरी। पालिका सभागार में आयोजित सभासदों और बूथ एजेंटों की बैठक में भाजपा नगर मंडल के प्रवासी प्रभारी एवं पूर्व विधायक महेश गोयल ने कहा कि सभी सभासद और कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाएं और एसआईआर के गणना प्रपत्रों को समय से भरवाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों के साथ संवाद बनाकर गणना प्रपत्र भरने में आ रही दिक्कतों को समझें और उन समस्याओं का समाधान कर नागरिकों को इस प्रक्रिया में सरलता प्रदान करें।
बैठक में एसआईआर प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए। पूर्व विधायक ने कहा कि सभी नागरिकों के प्रपत्र समय पर भरवाना अत्यंत आवश्यक है ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक महेश गोयल, वीरपाल माहुरा, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, विनोद सामरिया, विलसन कुशवाह, सभासद नौनिहाल सिंह, हनी गोयल, मनीष बंसल, सईद अहमद, लोकन राजपूत, डम्बर सिंह, प्रदीप सैनी, उषा शर्मा, मुरारी लाल सैनी, अलीम चौधरी, वीरेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।