
📍फतेहपुर सीकरी, आगरा |
थाना क्षेत्र दुल्हारा गांव में पारिवारिक विवाद और जमीन के नामांकन को लेकर एक महिला ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। मृतक सुरेश (45 वर्ष) के सिर पर डंडे से वार कर उसकी जान ली गई, फिर हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए गले में साड़ी का फंदा डालकर छत से लटकाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने जब मृतक के भाई सोवरन सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया और पूछताछ की तो पत्नी प्रीति देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि सहआरोपी मुंहबोला भाई वीरू (थाना मलपुरा निवासी) अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि परिवार रजिस्टर और जमीन के कागज़ों में उसका नाम न जोड़े जाने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने अपने प्रेमी जैसे मुंहबोले भाई वीरू के साथ मिलकर शनिवार रात डंडे से वार कर सुरेश की हत्या कर दी। बाद में शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन शव जमीन पर ही पड़ा रहा।
जानकारी के अनुसार, प्रीति देवी की यह दूसरी शादी थी, और उसका पहला बेटा कुलदीप (7 वर्ष) गढ़मुक्के, कागरोल में अपने ननिहाल में रह रहा है।
🔍 जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।