
राजापाकड़, कुशीनगर।सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय फाजिलनगर क्षेत्र की विधायक खेल प्रतियोगिता, जो पहले 12 और 13 दिसंबर को कटेया मैनुद्दीन मटिहिनिया स्थित स्टेडियम में प्रस्तावित थी, अब नई तिथि 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विवेक गोंड ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व घोषित तिथियों को स्थगित किया गया है और अब प्रतियोगिता 15 दिसंबर को संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने नई तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
प्रतियोगिता में कुल आठ विधाओं में मुकाबले कराए जाएंगे—
एथलेटिक्स
कबड्डी
वालीबाल
फुटबॉल
कुश्ती
बैडमिंटन
भारोत्तोलन
जूडो
इन खेलों में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग की महिला एवं पुरुष दोनों श्रेणियों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे।
आयोजन के लिए युवा कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विवेक गोंड, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अशोक कुमार, तथा प्रधानाचार्य मटिहिनिया इंटर कॉलेज की देखरेख में आयोजित कराई जाएगी।
खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों में नई तिथि को लेकर उत्साह बना हुआ है और अब सभी की नजरें 15 दिसंबर की प्रतियोगिता पर टिकी हुई हैं।