कोरोना महामारी की वजह से लिया गया निर्णय
नई दिल्ली। आईआईटी से एमटेक व पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए अहम फैसला लिया गया है। बता दें कि देश के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानाें में सत्र 2021 में एमटेक व पीएचडी पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण से यह निर्णय लिया गया है। महामारी के कारण पूरे देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है। यही वजह है कि छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न हो, इसलिए आईआईटी के द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत जरूरी है।
फीस बढोत्तरी की बन रही थी योजना
बता दें देश के पुराने आईआईटी में एमटेक पाठ्यक्रमों की प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 5000 रुपये बतौर ट्यूशन फीस ली जाती है। जिसे बढ़ाकर 25000 रुपये तक करने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लगातार दूसरे साल फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।