
फतेहपुर (बाराबंकी)। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिलेभर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर फतेहपुर क्षेत्र की पांच उर्वरक दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी राजित राम के नेतृत्व में छापा मारा गया, जहां गैर-अनुदानित उर्वरकों की भौतिक जांच के साथ अभिलेखों का मिलान भी किया गया।
जिन प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े, उनमें एम.बी. राइस इंडस्ट्रीज, पोरवाल ट्रेडर्स, माता प्रसाद भुरामल एंड संस, नंद रामा ट्रेडर्स और गुप्ता एजेंसी शामिल हैं। इन गोदामों में इंडोरामा, आरसीएफ, एनएफएल, चंबल, जुआरी आदि कंपनियों की खाद की उपलब्धता की गहराई से जांच की गई।
अधिकारियों ने यह भी जानकारी ली कि किस कंपनी से कितनी खाद किस स्टॉकिस्ट को मिली और उसे आगे किस विक्रेता को बेचा गया। जांच के दौरान खाद की बिक्री में फर्जी ट्रैकिंग या कालाबाज़ारी की आशंका पर भी नजर रखी गई।
कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि यदि खाद पर ट्रैकिंग लगाकर बिक्री की गई या अनियमितता पाई गई, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से खाद कारोबारियों में खलबली मच गई है और विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा।