सामाजिक और आर्थिक समस्या भी है फाइलेरिया — मनीष जायसवाल

कुशीनगर,फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत रविवार को पड़रौना नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय परिसर में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर एवं दीर्घकालिक रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है। इसके बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन, मच्छरों से बचाव और स्वच्छ वातावरण का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि फाइलेरिया केवल एक स्वास्थ्य समस्या ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्या भी है, क्योंकि यह लंबे समय तक व्यक्ति को कार्य करने में अक्षम बना सकता है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे इस अभियान को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर सहयोग करें, ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। साथ ही, अपने-अपने मोहल्लों और परिवार में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की भी बात दोहराई।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फाइलेरिया के लक्षण, पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रोग की रोकथाम के लिए अभियान के दौरान दी जाने वाली दवा का सेवन सभी के लिए जरूरी है, और इसे बिना किसी डर के लेना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से युक्त बैनर-पोस्टर लगाए गए तथा लोगों की सहूलियत के लिए पम्फलेट और बुकलेट वितरित की गईं।

कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजीव सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव सुमन, डॉ. रबिश गुप्ता, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. पिकेश राय, डॉ. जे.पी. राय, सुमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, दीपक पांडेय, नितिन नायर, दिग्विजय तिवारी, दिनेश ठाकुर, सुमंत शुक्ला सहित आशा और