
उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में उस वक्त लोगों ने सांस रोक ली जब एक बुर्का पहनी युवती ने पुल से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता ने उसकी ज़िंदगी बचा ली। यह फिल्मी अंदाज़ में हुई घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पूरा मामला:
घटना देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुराना पटनवा पुल की है। बताया जा रहा है कि एक युवती बुर्का पहनकर पुल पर आई और रोते हुए नदी में कूदने का प्रयास करने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने स्थिति भांपते हुए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवती को बातचीत में उलझाकर रोकने की कोशिश की। जैसे ही उसने छलांग लगाने की कोशिश की, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में उसे पकड़ लिया और सही-सलामत बाहर निकाल लिया।
पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि “मेरे ऊपर कभी-कभी शैतानी ताकतें हावी हो जाती हैं।” अंधविश्वास के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने उसे शांत कराया और परामर्श के बाद सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों और पुलिस की सूझबूझ और बहादुरी साफ दिखाई देती है।