अमर भारती : राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में हाईटेंशन तार टूटने से लकड़ी का गोदाम में भीषण आग की चपेट में आ गया। इससे गोदाम में सो रहे दो लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गवा दी। दोनों लोग शत-प्रतिशत जल गए थे, इसलिए अभी तक उनकी पहचान सामने नहीं आ पाई है। अब इनकी पहचान डीएनए टेस्ट की मदद से ही हो सकेगी। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। आग की इस घटना की जानकारी के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया था।
दरअसल दक्षिण-पश्चिम जिला डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि समालखा झुग्गी बस्ती, कपासहेड़ा में सत्यनारायण का लकड़ी का गोदाम है। इसे गुरुग्राम निवासी रामसराय को किराए पर दिया गया था। रात करीब 2:04 बजे गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाडियां व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। गोदाम के एक कोने में दो लोग पूरी तरह जले हुए पड़े मिले। इस आग में कई वाहनों के भी नुकसान पहुंचा है। गोदाम के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। इनमें से एक टूटकर गोदाम के ऊपर पड़ा था। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन तार के टूटने से गोदाम में आग लगी है। गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था, मगर पड़ोस की बिल्डिंग से बिजली ली हुई थी। अब पुलिस की जांच के बाद ही आग की पूरी घटना का पता चल सकेगा।