
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को जनपद में “नमो युवा रन” का आयोजन किया गया। शहर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
युवा रन की शुरुआत गांधी पार्क से हुई, जिसका शुभारंभ विधानसभा के पूर्व सदस्य राम प्रताप पी. सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ सुभाष चौराहा से होते हुए जलेसर रोड होकर अटल पार्क पहुंची। पूरे मार्ग में युवाओं ने फिटनेस और नशा-मुक्त भारत का संदेश दिया। रन के समापन पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंकित तिवारी, अनुपम शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि युवाओं में दौड़ने का जोश और ऊर्जा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देकर हम फिट और नशा-मुक्त भारत का सपना साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि नई पीढ़ी स्वस्थ, जागरूक और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए, और आज का यह आयोजन उसी दिशा में सार्थक कदम है।