लखनऊ कमिश्नरेट में पांच एडीसीपी दो एसीपी के कार्यक्षेत्र बदले

पूर्णेन्दु सिंह बने एडीसीपी दक्षिणी तो सुरेश चंद्र रावत को मिली एडीसीपी यातायात की कमान

लखनऊ। राजधानी की पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था में एडीसीपी स्तर व् दो एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पांच एडीसीपी और दो एसीपी के क्षेत्रों को बदल दिया है |

शनिवार शाम को जारी हुई सूची के मुताबिक आईपीएस प्राची सिंह को पदोन्नति के बाद एडीसीपी उत्तरी बनाया गया है, वही राजेश कुमार श्रीवास्तव को एडीसीपी उत्तरी से पश्चिमी, एडीसीपी पश्चिम गोपाल कृष्णा चौधरी को क्राइम ब्रांच के साथ महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर यातायात एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह को एडीसीपी दक्षिण बनाया गया है। अब यातायात की जिम्मेदारी एडीसीपी दक्षिणी रहे सुरेश चंद्र रावत संभालेंगे। एसीपी अपराध के पद पर कार्य कर रहे राजकुमार को एसीपी महानगर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

कैसरबाग के एसीपी पंकज श्रीवास्तव को पुलिस लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर लगातार इन दिनों कमिश्नरेट के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर रहे हैं और अनुभवी पुलिस अधिकारियों को उस क्षेत्र में भेज रहे हैं। जहां पुलिसिंग में ज्यादा सुधार करने की आवश्यकता लग रही है।