लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 2,846 नए चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन ज्वाइनिंग लेटर देने के कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 11 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। यह चयन उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा किया गया है।
सीएम ने कहा कि इससे भी ज्यादा नौजावनों को दी जा सकती है नौकरी
बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि 2017 में सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती की बाधाओं को खत्म कर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कराई। अब तक के लगभग साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में साढ़े 4 लाख युवाओं को विभिन्न राजकीय सेवाओं में नियोजित किया गया है। राज्य सरकार के पांच वर्ष पूरे होने पर 5 लाख नौजवानों को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी जा चुकी होगी। यही नहीं इससे कई गुना अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अध्यापकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाएगी
बता दें कि योगी सरकार के सत्ता में आने के साढ़े चार वर्षों के दौरान बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लगभग डेढ लाख पद भरे जा चुके है। सीएम योगी ने कहा कि हमने भर्ती प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए पूरा किया है। वहीं आज राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 2,846 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर ऑनलाइन किया जा रहा है।