आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ: प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

लखीमपुर खीरी, 08 अगस्त। बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों के चेहरों पर उस समय राहत की रेखाएं दिखीं जब प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल स्वयं राहत सामग्री लेकर उनके बीच पहुंचे। जगसड़ स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जब 700 परिवारों को राहत किट सौंपी गईं, तो बाढ़ की पीड़ा पर जैसे मरहम लग गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आपदा को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और स्वयं राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपदा के इस कठिन समय में सरकार हर जरूरतमंद के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने बताया कि राहत किट के साथ-साथ विस्थापितों के पुनर्वास, चिकित्सा, दवा वितरण और मुआवजे की व्यवस्था भी पूरी गंभीरता से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार न केवल विकासपरक योजनाएं चला रही है, बल्कि दैवीय आपदाओं में भी प्रभावितों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। इस मौके पर मंत्री ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी और सीएचसी स्तर पर एंटीवेनम और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

विधायक योगेश वर्मा बोले: प्रभावितों की हर संभव मदद को प्रतिबद्ध सरकार

कार्यक्रम में मौजूद विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि राहत कार्यों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। गत वर्ष की तरह इस बार भी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में राहत सामग्री और मुआवजा तेजी से वितरित किया जा रहा है। उनका कहना था कि कोई भी जरूरतमंद सरकार की मदद से वंचित नहीं रहेगा।

प्रभारी मंत्री ने बांटी राहत किट और लंच पैकेट

प्रभारी मंत्री ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों को राहत किट और लंच पैकेट वितरित किए। उन्होंने ग्राम रेहरिया खुर्द व रेहरिया कला के प्रभावितों से संवाद भी किया और आश्वासन दिया कि सरकार हर स्तर पर सहायता पहुंचा रही है।

राहत किट में शामिल सामग्री

राहत किट में राशन से लेकर दैनिक उपयोग की सभी जरूरी वस्तुएं शामिल की गई हैं – 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, 2 किलो दाल, मसाले, तेल, साबुन, सैनिटरी पैड, तौलिया, त्रिपाल, बाल्टी, डेटॉल, बिस्कुट, नमक, लाई, चना, कपड़ा, माचिस, मोमबत्ती आदि।

प्रशासन मुस्तैद, राहत प्राथमिकता में

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि प्रशासन की पूरी टीम 24×7 राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी प्रभावित परिवार मदद से वंचित न रहे। राशन, चिकित्सा और आवास की व्यवस्था लगातार की जा रही है।

कार्यक्रम में एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।