
गोरखपुर, 13 जुलाई। सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन और जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी पहल शुरू की है। प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास और उनके रास्तों में स्थित दुकानों पर क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी शिकायत की स्थिति में श्रद्धालु मोबाइल से कोड स्कैन कर दुकान से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहर के कैंटीन, रेस्टोरेंट, पूजा सामग्री और खाद्य दुकानों का सत्यापन व पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी पंजीकृत दुकानों को एक बारकोड/क्यूआर कोड दिया जा रहा है, जिसे दुकान के बाहर चस्पा किया जा रहा है।

इस मुहिम की शुरुआत शनिवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से की गई, जहां टीम ने रेस्टोरेंट व होटलों की जांच कर क्यूआर कोड लगाए। विभाग की योजना है कि शहर के प्रमुख शिव मंदिर — महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ, मानसरोवर मंदिर, मुंजेश्वरनाथ (भौवापार), मोटेश्वर नाथ (पिपराइच) आदि के आसपास की सभी दुकानों को इस व्यवस्था में शामिल किया जाए।

डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और कई जगह जलाभिषेक के बाद लोग खरीदारी करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।