उत्तर प्रदेश । भ्रष्ट अफसरों और दलालों ने साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार की एक लाभकारी योजना में घपला किया है इस बार मात्र 30 हजार रुपये के लिए 21 महिलाओं को विधवा बना दिया गया है, जबकि असलियत में उनके पति जिंदा है।
उत्तर प्रदेश में सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की शुरुआत की । योजना में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के कमाऊ मुखिया की अगर 60 साल से पहले असामयिक मृत्यु होने पर पत्नी को 30,000 की राशि मिलती है। सरकारी अफसरों और दलालों ने गरीब विधवा महिलाओं को मिलने वाले इसी 30,000 रुपये को भी नही छोड़ा।
चित्रकूट, बलरामपुर, गोरखपुर, कानपुर में इस योजना में घोटाले की शिकायतें पहले ही की जा चुकी हैं ताजा मामला लखनऊ के 2 इलाकों का सामने आया है, जहां 21 ऐसी फर्जी लाभार्थी मिली हैं जिनके पति जीवित होने पर भी इस योजना का लाभ मिला और उनके खाते में 30 हजार रुपए भी आ गए।