आज से 6 मई तक ब्रिटेन दौरा शुरू
नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज से 6 मई तक ब्रिटेन के दौरे पर हैं, जहां वे जी-7 की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे ब्रिटेन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को उनकी इस यात्रा की जानकारी दी।
जी7 की मेज़बानी कर रहा ब्रिटेन
ब्रिटेन वर्तमान में जी 7 देशों की बैठकों की मेजबानी कर रहा है। भारत जी 7 देशों की इस बैठक में आमंत्रित देश है। विदेश मंत्री अपने समकक्ष डोमिनिकन राब के साथ कोविड-19 से निपटने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। 3 और 4 मई को विदेश मंत्रियों की इस बैठक में 11 से 13 जून के दौरान जी 7 में जमा तीन देशों के शिखर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया भी आमंत्रित
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भी जी 7 की बैठक में विशेष आमंत्रित देश हैं। वहीं, जी-7 के सदस्य देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं। इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निपटने तथा विश्व के सामने खड़ी अन्य चुनौतियों के अलावा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।