बाइडेन के उच्च अधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता
नई दिल्ली। देश इन दिनों कोरोना वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। जानकारी मिल रही है कि इस मौके पर वह न्यूयॉर्क में बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत और अमेरिका के बीच कोरोना संबंधित सहयोग पर वार्ता करेंगे।
भारत के राजदूत तिरुमूर्ति ने किया ट्वीट
वही इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर के कहा कि ‘भारत के 1 जनवरी 2021 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रवेश करने के बाद न्यूयॉर्क की उनकी पहली यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’
वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे
विदेश मंत्रालय के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि उनकी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिलने की उम्मीद है और इसके बाद विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ चर्चा करेंगे। वह द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित कैबिनेट सदस्यों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
व्यापार मंचों के साथ होंगी बातचीत
मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि , “विदेश मंत्री भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और कोविड से संबंधित सहयोग पर व्यापार मंचों के साथ बातचीत करेंगे।”
एस्ट्रा जेनेका अमेरिका में उपलब्ध
जानकारी मिल रही है कि विदेश मंत्री अपनी इस यात्रा में भारत में उत्पादन करने के लिए वैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनियों के साथ करार करने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि एस्ट्रा जेनेका, फाइजर, मॉडर्न और जॉनसन एंड जॉनसन की खुराक अमेरिका के पास उपलब्ध है।